Tuesday, 2 August 2016

रहाणे का भी शतक, टीम इंडिया ने की 500 रन पर पारी घोषित

रहाणे का भी शतक, टीम इंडिया ने की 500 रन पर पारी घोषित


लोकेश राहुल के बाद अंजिक्य रहाणे के शानदार शतक के दम पर 300 से ज्यादा की बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी है।


तीसरे दिन के खेल होने से पहले उमेश यादव का विकेट गिरते ही लगातार बारिश के कारण मैच में बाधा पड़ गई और भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 500 रन पर घोषित कर दी। टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 304 रनों की बढ़त मिली है। आज के खेल में रहाणे ने भी शानदार शतक ठोंक दिया उन्होंने चौके से यह शतक पूरा किया। वह 108 रन बनाकर नाबाद रहे।

रहाणे ने लगातार अपनी आठवीं सीरीज में कम से कम 90 या उससे ज्यादा की पारी खेली है। उन्होंने 2013-14 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसकी शुरुआत की थी।

मोहम्मद शमी (0) को छोड़कर अन्य पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया। अमित मिश्रा ने 21 और उमेश ने 14 गेंदों पर 19 रन बनाए। इशांत शर्मा को बैटिंग करने का चांस ही नहीं मिला।

विंडीज की ओर से रोस्टन चेस ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट झटक लिए।

No comments:

Post a Comment