अश्विन के 'पंजे' से विंडीज सिमटा, लोकेश ने भी दिखाई चमक

पहले मैच के
हीरो रहे आर अश्विन ने जमैका टेस्ट के पहले दिन भी अपना शानदार जलवा दिखाया
और मेजबान कैरेबियाई टीम को सस्ते में समेट दिया।
अश्विन के 5 विकेट के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रनों पर समेट दी। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए थे। बल्लेबाजी में भी भारत की शुरुआत शानदार रही क्योंकि शिखर धवन और लोकेश राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े।
धवन 27 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि लोकेश 75 और चेतेश्वर पुजारा 18 रन पर खेल रहे थे।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मेजबान टीम के लिए सुखद नहीं रहा और सिर्फ 7 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने तीसरे ओवर में लगातार 2 गेंदों में विकेट झटककर भारत को जोरदार शुरुआत दिलाई। हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए।
No comments:
Post a Comment